जशपुरनगर 22 अक्टूबर 2025/ जिले द्वारा मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के तहत् नये मतदान केन्द्र, स्थल परिवर्तन, अनुभाग परिवर्तन, नये अनुभाग का निर्माण हेतु प्रेषित प्रस्ताव का भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के अनुमोदन उपरांत मतदान केन्द्रों की अंतिम रूप से रिटर्निंग ऑफिसर के हैण्ड बुक के अध्याय-02 के निर्देशानुसार तैयार की गई विधानसभावार सूची संबंधित तहसील कार्यालय व स्थानीय निकायों नोटिस बोर्ड, पंचायत भवन आदि के सूचना पटल पर एवं अन्य विहित स्थानों पर आम नागरिकों को अवलोकनार्थ हेतु विगत दिवस 17 अक्टूबर 2025 को अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है।




