जशपुर: बटईकेला में लगाया गया पशु चिकित्सा शिविर गौ माता की विधिवत पूजा अर्चना कर गाय बकरियों को लगाया गया टिका…..

जशपुर कांसाबेल 21 अक्टूबर 2025 / मंगलवार सुबह पशु चिकित्सा विभाग द्वारा गौ माता की पूजा अर्चना कर उनका मुह मीठा कराई गई,  ततपश्चात गौवंशीय पशुओं में खुरहा-चपका और बकरियों में पी०पी०आर० रोग की रोकथाम हेतु चलाए गए सघन टीकाकरण अभियान बटईकेला को बड़ी सफलता मिली है।

ग्राम केवटीनडाँड़ में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रवि कुजूर के द्वारा लगभग 150 बकरियों को टीकाकरण किया गया वहीं करीब 30 बकरे को बधिया किया गया। इस दौरान सैकड़ों गाय और बैलों को भी उनके स्वास्थ्य के लिए टीकाकरण किया गया और दर्जनों की बधिया किया गया वहीं गाय और बकरियों को टीकाकरण के साथ साथ किरनी और कमजोरी की भी इंजेक्शन लगाई गई साथ मे एल्बेंडाजोल सिरफ भी पिलाया गया। गौ पशुओं में खुरहा-चपका एफएमडी टीकाकरण किया जा रज वहीं बकरियों और भेड़ों में पी०पी०आर० रोग जैसे विभिन्न बीमारियों की रोकथाम हेतु टीकाकरण किया गया।
वहीं पशु चिकित्सा अधिकारी बटईकेला डॉक्टर श्री रवि कुजूर ने ग्रामीणों को बीमारियों से बचाव के लिए नियमित टीकाकरण की सलाह भी दिए। बकरियों के लिए पीपीआर (बकरी प्लेग) और चेचक जैसे रोगों से बचाव के लिए टीकाकरण महत्वपूर्ण है, खासकर सर्दियों में। मवेशियों और बकरियों को विभिन्न बीमारियों जैसे खुरपका, गलघोंटू और चेचक से बचाने के लिए निर्धारित उम्र पर टीका लगवाना जरूरी है । ।


इस अवसर पर जगेश्वर यादव, रंजीत यादव, त्रिलोचन यादव, आनंदी यादव, दसरथ यादव, जगत यादव, तुलन राम यादव, तरुण यादव , दीपक यादव, जीवन यादव, दिलीप भगत एवं भारी सँख्या में किसान मौजूद रहे।

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment