जशपुर: प्राथमिक शाला सुखापोखर में एकल शिक्षक की समस्या ” ग्रामीणों ने BEO से की शिक्षक की मांग” BEO ने कही ये बात…. पढ़िए पूरी खबर

जशपुर सन्ना:- जशपुर जिले के सन्ना तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत हर्राडीपा के शासकीय प्राथमिक शाला सुखापोखर में एकल शिक्षक से वहां के ग्रामीणों को बच्चों के भविष्य की चिंता जता रही है। 
शिक्षक की मांग को लेकर ग्रामीण 8 जुलाई को विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जाकर शिक्षक कि मांग किए हैं ।

विकास खंड शिक्षा अधिकारी को दिए गए आवेदन में ग्रामीणों ने बताया है कि शासकीय प्राथमिक शाला सुखापोखर, संकुल केन्द्र- हर्राडीपा विकास खण्ड. बगीचा, जि. जशपुर (छ.ग.)। हम ग्रामवासी आपसे निवेदन करते हैं कि प्राथमिक शाला सुखापोखर में एक शिक्षक व्यवस्था करने की कृपा करें।

ताकि हम ग्रामवासी ये आशा करते हैं कि हमारे बच्चों की भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस आवेदन को अवश्य ही स्वीकार करेंगे।

मामले में विकास खंड प्रभारी शिक्षा अधिकारी सुदर्शन पटेल ने बताया कि आवेदन आया हुआ था जिसे हम जिला भेजे है, उधर से कोई कार्यवाही नहीं आया है, चूंकि शिक्षक की व्यवस्था जिला से होनी है संभवतः इस सप्ताह हो जानी चाहिए



अब देखना होगा कि इतने संवेदनशील मामले में विभाग कितनी जल्दी शिक्षक की व्यवस्था करता है।

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment