उदयपुर: फांसी लगाई थी तो कैसे निकला कान और नाक से खून?

उदयपुर थाना क्षेत्र के सानी बर्रा में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

मायके पक्ष के लोगों का कहना है कि मृतका के कान और मुंह से खून निकल रहा था। परिजनों ने। हालांकि मायके पक्ष की ओर से अभी तक मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।

बुधवार को रात में लगाई फांसी

बुधवार को सानीबर्रा गांव में मृतका जानकी और सोमर साय की पत्नी पन्नेश्वरी के साथ में थे। बच्चों को सुलाकर 9बजे लोहड़ी देखने गई तो मौत के तुरंत बाद कैसे पहुंची जबकि उसके बच्चे ज्यादा छोटे बच्चों को कोई कैसे अकेला छोड़ सकते है। परिजन जब मौके पर पहुंचे तो नाक और कान से खून बह रहा था कमरे में जानकी को फंदे पर लटकी देख दंग रह गए।

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

मृतका के मामा का कहना है कि यदि मृतका ने फांसी लगाई है, तो उसके नाक और कान से खून कैसे बह रहा था। जबकि फांसी में मुंह नाक आसमान की ओर था।उन्होंने भाची की हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए उच्च स्तरीय जांच कर कार्यवाही कि मांग की है।

मायका पक्ष उत्पीड़न की बात भी नहीं बता रहे हैं और किसी के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज नहीं कराई गई है।

मायका पक्ष का नहीं लिखा गया रिपोर्ट

मायका पक्ष वालों ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए गए हुए थे उनका शिकायत है कि पुलिस थाना उदयपुर में उनकी शिकायत दर्ज नहीं की गई।

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment