
कुनकुरी । प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में सबसे हॉट सीट बन चुका नगर पंचायत कुनकुरी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विधानसभा क्षेत्र होने से काफी चर्चा में है वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रत्याशी के रूप में कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार टीम के विनयशील को बनाया है। कांग्रेस प्रत्याशी विनयशील लगातार जनसंपर्क कर रहे है और जनता उनसे जुड़ती दिखाई दे रही है वहीं दूसरी तरफ भाजपा मुख्यमंत्री और उनकी धर्मपत्नी समेत कई दिग्गज नेताओं का दौरा हो रहा और अपने कार्यकर्ताओं को हौसला बढ़ाने की कोशिश में लगे है।
भाजपा प्रत्याशी सरकार के रहते हुए कुनकुरी की नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी संभाल चुके हैं वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के उम्मीदवार एक फ्रेश और नया युवा चेहरा होने के साथ-साथ पढ़े लिखे और कंप्यूटर इंजीनियर की डिग्री लेकर तथा राजनीति की बारीकियां को सीख कर इस चुनावी समर में अपना विजय झंडा फहराने के लिए उतरे हैं। कांग्रेस उम्मीदवार की बात करें तो इनका व्यवहार और बातचीत करने का लहजा जनता को पसंद आ रहा है । जिसमें खास करके युवा वर्ग अभी से इनमें अपना नगर अध्यक्ष देखना शुरू कर दिया है बीजेपी के उम्मीदवार की बात करें तो उनको भी नगर की राजनीति में लंबा समय हो चुका है जिसमें मुख्यमंत्री रमन सिंह के कार्यकाल में बीजेपी की भाषा में कहा जाए तो ट्रिपल इंजन की सरकार वह 5 साल तक चला चुके हैं ।
अब देखना मजेदार होगा कि कुनकुरी की जनता एक पढ़े -लिखे कम्प्यूटर इंजीनियर को मौका देती है या एक बार फिर से बीजेपी के उम्मीदवार के साथ जाती है ?
हाल में ही कुनकुरी अपडेट नामक पेज के सर्वे में कांग्रेस प्रत्याशी विनयशील को सबसे ज्यादा (52%)लोग उन्हें नगरपंचायत अध्यक्ष के रूप में देखना चाहते है वहीं भाजपा प्रत्याशी सुंदबल यादव को 48% लोग ही पसंद करते है ।