
जशपुर सन्ना:- जशपुर जिले में आचार संहिता के लगते ही अपनी किस्मत आजमाने विभिन्न पदों के लिए प्रत्याशी चुनावी मैदान में कूद पड़े हैं

इधर जिला पंचायत सदस्य DDC क्षेत्र क्रमांक 01 के लिए शिक्षित युवा प्रत्याशी नई सोच नई उम्मीद विकास को नई दिशा की ओर ले जाने प्रतिबद्ध शिक्षित, अम्बेडकरवादी विचारधारा एवं संघर्षशील युवा नेता अमित कुमार मिंज ने अपनी दावेदारी की है ।

अमित मिंज सन्ना तहसील के ग्राम कवई निवासी हैं अमित युवा प्रत्याशी के काफी शिक्षित व्यक्ति भी हैं और वे छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों मे भी बड़े आंदोलनो में अपनी सहभागिता निभाए हैं युवा प्रत्याशी अमित हसदेव आंदोलन, किसान आंदोलन प्रदेश लेबल तक, भारत बंद एसटी, एससी, ओबीसी हक की लड़ाई, शराब बंदी जागरूकता अभियान का हिस्सा भी रह चूंकि अमित खुद शराब बंदी महाअभियान के सचिव हैं,



अमित की शिक्षा के बारे में बात करें तो इन्होंने BE बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग, के साथ M.TECH मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी की पढ़ाई किए हैं, अमित सामाजिक कार्यों में भी काफी सक्रिय रहे हैं ।

अमित का नाम जिला पंचायत सदस्य के तौर पर सामने आते ही क्षेत्र के लोगों का काफी सहयोग मिल रहा है, क्षेत्रवासियों का कहना है कि आज इस देश को सक्रिय युवा नेता की बहुत आवश्यकता है और अमित उन्हीं में से एक हैं, अमित ने जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनावी मैदान मे कदम रख दिए हैं, हालांकि ये आने वाला समय और जनता तय करेगी कि क्षेत्र क्रमांक 01 से DDC की कुर्सी पर कौन बैठता है ।
