Big Breaking Jashpur: भड़काऊ भाषण देने के मामले में प्रतिभा सिंह के खिलाफ FIR दर्ज…. पढ़िए पूरी खबर

जशपुर में हुए धार्मिक विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। विशेष समुदाय की शिकायत पर बगीचा पुलिस ने प्रतिभा सिंह के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के मामले में एफआईआर दर्ज की है।

मामला 3 जनवरी का है, जब स्थानीय कांग्रेसी नेता नासिर अली ने दुर्गा मंदिर का लाउडस्पीकर बंद करवाया था। इस घटना के विरोध में 7 जनवरी को सनातन हिंदू समाज के बैनर तले बड़ी संख्या में महिलाओं और स्थानीय लोगों ने नगर बंद कर विरोध प्रदर्शन किया और मामले की पुनः जांच की मांग की थी।

विशेष समुदाय के सरवर अली की शिकायत के मुताबिक, कार्यक्रम की संयोजिका प्रतिभा सिंह ने सार्वजनिक मंच से ऐसा भाषण दिया, जो सामाजिक एकता, अखंडता और संप्रभुता के लिए खतरा है। जांच के बाद बगीचा पुलिस ने बीएनएस की धारा 196 (1-ख) 299, 302 के तहत प्रतिभा सिंह (पति अमित सिंह) के खिलाफ मामला दर्ज किया।



वीडियो में प्रतिभा सिंह कह रही है कि

आज बगीचा का सुधाषु पारा मिनी पाकिस्तान हो गया है, इसको कराने वाले कौन है, मैं नहीं डरती, मेरे साथ कौन है… उनकी बेटी (कांग्रेस नेता नासिर अली) का मैसेज आया है, राम मंदिर हम लोगों ने बना दिया है जाकर कटोरा लेकर भीख मांगो, उसके बाप के कांड करने के बाद भी ये बयान है। हमको कहते है चुप हो जाओ भाईचारा निभाओ, इन लोग अपने बाप के साथ भाईचारा निभाते है।

बाप को बंद करवा के, भाई का गला कटवा के गद्दी में बैठ गया था, हमारा देश गुलाम कैसे हुआ था, हमारा देश बहुत अमीर था, सोने की चिड़िया था, बाबर के आने के बाद 300 साल हम गुलाम रहे, मुगलों के शासक में अग्रेंजो की नजर भारत पर पड़ी।



इस बीच, रविवार को दुर्गा मंदिर में महिला मंडली की बैठक हुई, जिसमें एकजुट होकर कड़े विरोध का निर्णय लिया गया। हालांकि विशेष समुदाय ने भी नासिर अली के कृत्य की निंदा की है। प्रतिभा सिंह पर FIR दर्ज होने के बाद नारी शक्ति एकजुट होकर इस मामले में कड़े विरोध की तैयारी में जुट गई है।

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment