
जशपुर सन्ना:- जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां बस की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है वहीं 2 अन्य घायल बताए जा रहे हैं



इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सन्ना थाना क्षेत्र गढ़ा कोना निवासी मदन कोरवा, बुधन कोरवा कूची कोना मनोरा निवासी, बुधराम धवाई पानी निवासी तीनों आज सन्ना साप्ताहिक बाजार होने के वजह से मोटरसाइकिल क्रमांक CG 14 MN 4552 में धवरा पाठ की ओर से शराब के नशे में धुत होकर अपने घर जा रहे थे उसी दौरान करीब साढ़े आठ बजे ढाकन पानी के पास अंबिकापुर से एकांबा जा रही शमीम बस की चपेट में आ गए जिस घटना में बुधन निवासी कूची कोना की मौके पर मौत हो गई वहीं 2 अन्य गंभीर रूप घायल हो गए हैं जिन्हें निजी वाहन से सन्ना स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है ।

1 thought on “BIG BREAKING JASHPUR: दर्दनाक सड़क हादसा “सन्ना थाना क्षेत्र में बस की चपेट में आने से 1 युवक की मौत,2 अन्य घायल, यहां का है मृतक, घायल जिला अस्पताल रेफर……पढ़िए पूरी खबर”