Jashpur Crime News: आत्महत्या से पहले छात्रा ने लिखा जिस दुनिया में लड़कियों की इज्ज़त नहीं तो जी कर क्या करुंगी, प्रिंसिपल कुलदीप टोपनो गलत तरीके से कमर में किया था टच….

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में 9वीं की 15 साल की छात्रा ने स्कूल परिसर के हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है। छात्रा ने सुसाइड नोट में प्रिंसिपल कुलदीप टोपनो पर सेक्सुअल हैरेसमेंट की बात लिखी है। छात्रा ने यह भी लिखा कि- “जिस दुनिया में लड़कियों की इज्जत नहीं, उस दुनिया में जी कर क्या करूंगी”।

पुलिस ने बताया कि नोट में इस बात का भी जिक्र है कि कुलदीप हॉस्टल में रहने वाली और भी लड़कियों से गंदी हरकत करता था। छात्रा ने कमर पकड़ना, प्राइवेट पार्ट्स छूना जैसे बातें लिखी है। सुसाइड नोट के अनुसार प्रिंसिपल छात्रा को ब्लैकमेल कर रहा था। वह कहता था कि परिजनों से शिकायत की तो उसे स्कूल ने निकाल देगा। बेइज्जत करेगा, उसकी मां को बेइज्जत करेगा।

फिलहाल, पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल कुलदीप टोपनो (46) को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेश कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। SSP शशि मोहन सिंह ने कहा कि स्कूल की अन्य छात्राओं और प्रबंधन के बयान भी लिए जाएंगे। मामला बगीचा थाना क्षेत्र का है।

अब जानिए क्या है पूरा मामला ?

घटना 23 नवंबर 2025 को शाम 5 से 6 बजे के बीच हुई। गोवासी गांव के सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल के परिसर में ही हॉस्टल संचालित है। जानकारी के अनुसार छात्रा स्टडी रूम में थी, जहां उसने साड़ी के फंदे से फांसी लगा ली। स्कूल की ही एक छात्रा वहां पहुंची और उसे पंखे से लटके हुए देखा। उसके बाद उसने स्कूल के प्रिंसिपल कुलदीप टोपनो को सूचना दी।

जानकारी के मुताबिक प्रिंसिपल टोपनो ने ही छात्रा के शव को नीचे उतारकर शासकीय अस्पताल बगीचा पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद छात्रा को मृत घोषित कर दिया।

जेब से 2 पन्नों का सुसाइड नोट मिला

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। एसडीओपी, एफएसएल टीम, सीन ऑफ क्राइम यूनिट के विशेषज्ञ अधिकारी सलीम कुजूर, वीडियोग्राफर नवीन प्रजापति और गवाहों की उपस्थिति में शव पंचनामा की कार्रवाई की गई। इसी दौरान जब पुलिस ने छात्रा के कपड़ों की तलाशी ली तो उसकी जेब से 2 पन्नों का सुसाइड नोट मिला।

सुसाइड नोट में लिखी गई बातें चौंकाने वाली थीं। छात्रा ने स्पष्ट रूप से आरोप लगाया था कि स्कूल के प्रिंसिपल कुलदीप टोपनो न सिर्फ उसके साथ बल्कि स्कूल की अन्य छात्राओं के साथ भी गलत हरकत करता था।   मृतिका ने सुसाइड नोट में लिखा था कि प्रिंसिपल अन्य लड़कियों के साथ भी गलत तरीके से टच करता है। 

सहेलियों से कहा- आपबीती छिपाना नहीं

सुसाइड नोट में आगे लिखा था कि इस घटना के बारे में सभी को रो-रोकर बताना और उसके साथ हुए कृत्य को छिपाना नहीं। छात्रा ने अपनी सहेलियों के नाम भी नोट में लिखे।

सुसाइड नोट पर परिजनों और गवाहों से हस्ताक्षर कराए गए और उन्होंने पुष्टि की कि हस्तलिपि छात्रा की ही है। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया, जिसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई।

झाडू लगाते समय कमर को छुआ

जांच के दौरान जब पुलिस ने स्कूल स्टाफ और छात्राओं से पूछताछ की तो उनमें से कई ने छात्रा के आरोपों की पुष्टि की। कई छात्राओं ने बताया कि घटना वाले दिन जब छात्रा कक्षा में झाड़ू लगा रही थी, तभी आरोपी प्रिंसिपल ने गलत नियत से उसकी कमर छुई थी। छात्रा उस समय बुरी तरह रो पड़ी थी और डरी हुई थी।

उसने अपने साथियों को यह भी बताया था कि घटना के बारे में किसी को बताने पर प्रिंसिपल कुलदीप टोपनो ने स्कूल से निकाल देने की धमकी दी थी।

आरोपी प्रिंसिपल को भेजा गया जेल

जांच में मिले तथ्यों के आधार पर थाना बगीचा पुलिस ने आरोपी निजी स्कूल प्रिंसिपल कुलदीप टोपनो (46 वर्ष) के खिलाफ बीएनएस की धारा 74,108, जेजे एक्ट की धारा 75 और पॉक्सो एक्ट की धारा 08 के तहत अपराध दर्ज किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

छात्रावास का संचालन अवैध था

जानकारी के अनुसार स्कूल का संचालन ग्रामीण शिक्षा समिति द्वारा किया जा रहा था। इस समिति के अध्यक्ष इलियास कुजूर हैं, जबकि स्कूल के प्राचार्य कुलदीप टोपनो थे। सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल का पंजीकरण 1 जुलाई 1986 को हुआ था।

जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि स्कूल परिसर में छात्रावास का संचालन अवैध रूप से किया जा रहा था। हालांकि, बच्चों को माता-पिता की सहमति से रखा गया था, लेकिन छात्रावास चलाने के लिए आवश्यक सरकारी अनुमति नहीं ली गई थी।

सुसाइड नोट में आए हर तथ्य की बारीकी से जांच की जा रही है। घटना अत्यंत गंभीर है। अन्य छात्राओं से भी पूछताछ जारी है ताकि आरोपी के पुराने कृत्यों की भी सच्चाई सामने आ सके। कानून के तहत कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी

शशि मोहन सिंह SSP, जशपुर

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment