नाबालिग बच्चे की मौत से आहत प्रदर्शन कर रहे परिजनों पर पुलिस ने भांजी लाठियां

लखीमपुर खीरी। खीरी जनपद की कोतवाली सदर इलाके की पंजाबी कालोनी में बीती रात ईट भट्ठा व्यवसाई सुरेंद्र तोलानी के मकान पर एक नाबालिग बच्चे की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर बच्चे के परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। जहां इंसाफ न मिलता देख आक्रोशित परिजन जबरन शव को लेकर डीसी रोड पर प्रदर्शन करने लगे। लेकिन सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली सदर पुलिस ने विरोध प्रदर्शन कर रहे परिजनों पर लाठियां भांजते हुए शव को कब्जे में लेकर दोबारा पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। जानकारी के मुताबिक खीरी जनपद के फरधान थाना क्षेत्र के लकेसर गांव निवासी विजयपाल का बारह वर्षीय बेटा दीपक अपने चचेरे भाई नीरज पुत्र राजू के साथ करीब सात महीने से पंजाबी कालोनी निवासी सुरेंद्र तोलानी के घर पर झाड़ू पोछा सहित अन्य करता था। जहां बीती शाम दीपक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद दीपक के शव को आनन-फानन में जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। दीपक के मृत घोषित होते ही उसके साथ गए तोलानी परिवार के सदस्य और उसका चचेरा भाई नीरज शव को अस्पताल में ही छोड़कर भाग गए। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस ने शव को लावारिस में घोषित कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर दीपक की मौत की खबर पाकर गांव में कोहराम मच गया। सूचना पाकर परिजन रिश्तेदारों के साथ मोर्चरी पहुंच गए। जहां परिजनों ने इंसाफ न मिलता देख  शव को मोर्चरी से जबरन निकालकर डीसी रोड पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिजनों के प्रदर्शन की भनक लगते ही कोतवाली सदर पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां कोतवाली पुलिस परिजनों पर जमकर लाठियां भांजते हुए मृतक दीपक के शव को अपने कब्जे में लेकर दोबारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट भेज दिया। मृतक दीपक के पिता विजयपाल का आरोप है कि उसके बेटे की हत्या कर उसके शव को फांसी के फंदे पर लटकाया गया है। जबकि उन्हें बताया जा रहा है कि दीपक की बीमारी से मौत हुई है। मृतक दीपक के परिजनों ने तीन डाक्टरों के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम कराये जाने की मांग की है। शहर कोतवाल अंबर सिंह ने बताया कि अभी तक परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है, तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment