
नन्दकिशोर दास
बेगूसराय ब्यूरो। शहीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति के तत्वधान में सुखदेव सभागार सर्वोदयनगर में दो महान हस्तियों की जयंती मनाई गई। उनमे एक पूर्व विधान परिषद शिक्षक नेता वासुदेव सिंह और वरिष्ठ पत्रकार कई अखबारों के चीफ ब्यूरो रहे राजेंद्र पाठक शामिल हैं। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने की। अध्यक्षीय संबोधन में शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक नेता वासुदेव बाबू की 93वीं जयंती है। आज ही के दिन उनका 1932 में जन्म हुआ था। बेगूसराय जनपद के वासुदेवपुर चांदपुरा में जन्म हुआ था। वे एक पक्के मार्क्सवादी नेता और शिक्षक जगत के संरक्षक थे। वे 1988 से 1992 तक बेगूसराय के विधायक रहे। 1996 में मृत्यु उपरांत दरभंगा के विधान परिषद रहे। वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र पाठक की आज 79वीं जयंती मनाई गई। राजेंद्र पाठक का घर एकंबा, तेहरा थाना अंतर्गत पड़ता था। नगर निगम के पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल ने कहा कि समाजसेवी वामपंथी नेता वासुदेव बाबू और वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र पाठक को शत-शत नमन है। यह दोनों ही अपने-अपने क्षेत्र में महान थे। डॉ. सुरेश राय माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि वामपंथी नेता शिक्षकों के मसीहा पूर्व विधायक वासुदेव बाबू को शत शत नमन करते हुए मैं कहना चाहूंगा कि आज के शिक्षक उनसे कुछ सीखे, तब हमारा समाज आगे बढ़ेगा। वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र पाठक को मेरा शत-शत नमन है। जिन्होंने आश्वारिया क्षेत्र में अपना परचम लहराया। नगर निगम के उपमेयर अनीता राय ने कहा कि वासुदेव बाबू गरीबों के मसीहा थे।शिक्षकों के शान थे। आज वासुदेव बाबू की 93वीं और वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र पाठक की 79वीं जयंती मनाई गई। गणेश प्रसाद सिंह ने कहा कि वासुदेव बाबू बेगूसराय के शैक्षणिक और राजनीतिक पटल पर सुलझे हुए मसीहा थे। वे विचार से वामपंथी और भाव से गांधीवादी थे। इस अवसर पर राजेंद्र नारायण सिंह, राजेंद्र महतो अधिवक्ता जेपी सेनानी, प्रोफेसर चंद्रशेखर चौरसिया साहित्यकार, सोनेलाल शाह पूर्व उपप्रमुख, जुल्फकार अली, तामेश्वर राय प्रसाद, कामेश्वर प्रसाद राय शिक्षक, गणेश प्रसाद सिंह (माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिला महासचिव), उमेश राय पार्षद, महिला सेल सचिव सुनीता देवी, पवन कुमार शर्मा रोटी बैंक सहयोग समिति, छात्रा अनाया कुमारी, नाथो साव आदि ने दोनों महापुरुषों की चित्र पर माल्यर्पण किया।