शिक्षिका के बेटे के जन्म दिवस पर स्कूल में भरोसा गया न्योता भोजन

संकुल केंद्र प्रतापपुर 02 अंतर्गत के प्राथमिक शाला ब्लॉक कॉलोनी प्रतापपुर में पदस्थ शिक्षिका कीर्ति किरण मिंज के बेटा प्रणय मिंज का जन्मदिवस स्कूल में मनाया गया। यहां सबसे पहले शिक्षकों और बच्चों में मिलकर केक काटकर मनाया ओर जन्मदिन की बधाईया दी गई।

इसके बाद सभी छात्र छात्राये ,आंगनबाड़ी के बच्चों के साथ ग्रामीण को पौष्टिक भोजन परोसा गया ।

इस दौरान सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी साइमन तिर्की जी ने कहा कि आज बच्चों और ग्रामीण के बीच जन्मदिन मनाना सुखद है यह शासन की महत्वाकांक्षी योजना नेता भोजन के कारण संभव हो पाया है इस योजना का उद्देश्य ही है कि इसके बहाने अभिभावक और बच्चे एक मंच पर आए और एक दूसरे के साथ जुड़ाव हो तथा स्कूल के लिए बेहतर किया जा सके ।

जन शिक्षक उज्जैन यादव ने भी इस योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी को खास अवसरों पर अपने आसपास के सरकारी स्कूलों में न्योता भोज आयोजित करना चाहिए । इससे अभिभावक शिक्षक और बच्चों के बीच तालमेल आपस में प्रेम बढ़ता है

इस स्कूल में अब तक कई बार न्योता भोज का आयोजन किया जा चुका है

मेडम द्वारा अपने बेटे का जन्मदिवस स्कूल में मनाना और न्योता भोजन देना सराहनीय रहा , इससे स्कूल के बच्चों को स्वादिष्ट भोजन खाकर बहुत खुश हुए ।

इस न्योता भोजन में संकुल समन्वयक शिवबालक सिंह, उज्जैन यादव के साथ स्कूल स्टाफ और आंगनबाड़ी के बच्चे एवं स्टॉफ शामिल हुए ।

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment