@अंततः प्रचंड बहुमत से विजयी हुए खुड़िया क्षेत्र माटी पुत्र युवा नेता राकेश गुप्ता,खुड़िया क्षेत्र में देखा जा रहा भारी उत्साह,अब जनपद उपाध्यक्ष के लिए ठोका दावेदारी, कहा जिले के दिग्गज नेताओं ने किया था मेरे खिलाफ प्रचार फिर भी मुझे जनता ने दिया है प्रचंड बहुमत,कभी नहीं तोडूंगा जनता की उम्मीदें,मेरा लक्ष्य खुड़िया क्षेत्र का मान सम्मान बढ़ाना और भ्रष्टाचार मिटाना…..पढ़िए खबर!

जशपुर,बगीचा:- जशपुर जिले के बगीचा जनपद पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 05 हर्राडीपा, कोदोपारा,नन्हेसर,खेड़ार ग्राम पंचायत से जनपद सदस्य पद पर खुड़िया क्षेत्र के माटी पुत्र कहे जाने वाला राजू गुप्ता सन्ना परिवार के बड़े पुत्र युवा नेता राकेश गुप्ता ने एक बार पुनः अपना भारी जनाधार साबित करके दिखा दिया है, जहां उन्हें प्रचंड बहुमत से विजय की प्राप्ति हुई है।

आपको बड़ा दें कि राकेश गुप्ता जिस जनपद क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे थे उस क्षेत्र में भाजपा के एक ग्रुप के दिग्गज नेताओं का फौज वहां जा कर राकेश गुप्ता को हराने के लिए जी तोड़ मेहनत किया था और रामस्वरूप यादव को पार्टी का प्रत्याशी बता कर प्रचार किया जा रहा था उसे महज 126 वोट ही मिले हैं।वहीं राकेश गुप्ता को एकतरफा 1620 मत प्राप्त हुए हैं।वहीं अब युवा नेता राकेश गुप्ता ने बगीचा जनपद पंचायत से उपाध्यक्ष पद के लिए दावेदारी ठोकी है।

आपको यह भी बता दें कि राकेश गुप्ता के पिता राजकुमार गुप्ता पूर्व में भी बगीचा जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष पद पर रह चुके हैं वहीं स्व.कुमार दिलीप सिंह जूदेव और गणेश राम भगत के खासे समर्थक भी हैं।दूसरे तरफ राकेश गुप्ता वनवासी कल्याण आश्रम के भी काफी अच्छे कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते हैं जिससे संगठन में उन्हें बढ़ाने के भी प्रयास किया जा रहा है।वर्तमान के राकेश गुप्ता संघ के खंड सन्ना के प्रचार प्रसार प्रमुख का दायित्व भी निभा रहे हैं।वहीं बताया जा रहा है कि कांग्रेस समर्थित जनपद सदस्य भी राकेश गुप्ता को ही उपाध्यक्ष के लिए योग्य प्रत्याशी मान रहे हैं।

जिसके वजह से इनका उपाध्यक्ष का दावेदारी भी मजबूत दिखता है।वहीं राकेश गुप्ता का कहना है कि अगर जनपद सदस्य उन्हें इस पद पर बैठा देते हैं तो जनपद सदस्यों के लिए बड़ी योजना बना कर सभी सदस्यों का मान सम्मान बढ़ाने पर कार्य किया जायेगा।

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment