
शाहपुर क्षेत्र के ग्राम भावसा मेथा खारी एकझीरा बडसंगी खामनी क्षेत्र के किसानों के खेतों में नालों में लगे पुराने महुआ के पेड़ों को लकड़ी माफियाओं ने काटकर खत्म कर दिया जिसके वजह से पर्यावरण को काफी नुकसान हो रहा है जानकारी के अनुसार सरकारी महुआ के सैकड़ो पेड़ों को भी काट कर लकड़ी माफियाओं ने खत्म कर दिया
लकड़ी माफिया बुरहानपुर के लकड़ी माफिया के इशारे पर काम कर रहे हैं पेड़ों को काटने की वजह से आने वाले समय में गर्मी के दिनों में जिले का तापमान बढ़ सकता है लकड़ी माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि इन्हें पटवारी कोटवार और प्रशासन का डर नहीं है ग्राम भावसा दहीहंडी बडसंगी खामनी क्षेत्र में राजस्व विभाग की टीम सर्व करें इस्तथी सामने आ जाएंगी कि इस क्षेत्र में पिछले दो सालों में हजारों पेड़ों को काटा गया या तक सरकारी महुआ के पेड़ जोकी एक साल में दो फसल देता है महुआ और टोलमबी लोगों को रोजगार भी मिलता है।
लेकिन माफिया का आतंक रुक नहीं रहा पुराने पेड़ों को काटकर बुरहानपुर के लकड़ी माफिया के यहां पहुंचाय जा रहा है क्षेत्र के पेड़ों को काटने के वजह से क्षेत्र का जलस्तर भी नीचे उतरते चला है
लकड़ी माफिया पर कार्रवाई की जाए तो यह पेड़ काटने वाले अपने आप पेड़ काटना बंद कर देंगे भावसा क्षेत्र में पेड़ काटने की जानकारी मिल रही है आए दिन लकड़ी ,। ट्रक आयशर भरकर निकल रहे हैं माफिया 🌳।। खबर शाहपूर से रियाज शाह की रिपोर्ट